मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, जजों की संख्या बढ़कर 34 हुई

Madhya Pradesh High Court gets new Chief Justice, number of judges increases to 34

जबलपुर, 15 जुलाई — मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया है। वे अभी तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) के रूप में कार्यरत थे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था।जस्टिस संजीव सचदेवा की नियुक्ति पहले से तय मानी जा रही थी और अब केंद्र की अधिसूचना से इसकी पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को एक और नया न्यायाधीश भी दिया है। जस्टिस विवेक कुमार सिंह, जो फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट में पदस्थ हैं, का स्थानांतरण कर जबलपुर हाईकोर्ट भेजा गया है।जस्टिस विवेक कुमार सिंह की नियुक्ति के बाद अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है। हालांकि हाईकोर्ट में स्वीकृत कुल पदों की संख्या 53 है, ऐसे में अभी भी 19 न्यायाधीशों की कमी बनी हुई है।

रिपोर्ट: वाजिद खान, जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button