आजमगढ़:विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पूरे जिले में 17 जुलाई से 19 जुलाई तक मेगा कैम्प के साथ चलेगा बिल रिवीजन का महाअभियान

Azamgarh:For the convenience of electricity consumers, a mega campaign of bill revision will be run with a mega camp from July 17 to July 19 in the entire district.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को ठीक करने के लिये अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड-सठियांव, आजमगढ़ के क्षेत्र में चलेगा विशेष अभियान। उक्त मेगा कैम्पों का आयोजन प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को होगें।कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो की शिकायत प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता, चंद्रमा प्रसाद जी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश, पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। कारपोरेशन द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार सही बिल निर्गत करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये एवं नयी बिलिंग एजेन्सीज को भी आबद्ध किया गया। साथ ही मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गयी, जिसमें बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अधिक से अधिक बिल रीडिंग हो सके व गलत बिल रीडिंग को कम किया जा सकें। उपभोक्ताओं के सुझाव पर निर्णय लिया गया है कि पूरे जिले में बिल रिवीजन हेतु ‘मेगा कैम्प‘ का आयोजन वितरण खण्ड के स्तर पर किया जायेगा। उक्त मेगा कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों यथा स्थानीय समाचार-पत्रों, सोशल मिडिया, एफ0एम0 रेडियों, जनप्रतिनिधियों, संवाद, जनसम्पर्क, मुनादी इत्यादि से कराया जायेगा।अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड-सठियांव, आजमगढ द्वारा कहा गया कि मेगा कैम्प में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर सुनिश्चित किया जायेगा एवं शिकायतकर्ता एवं आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित किया जायेगा। बिल रिवीजन हेतु कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्पों का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता (वितरण), उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता (मीटर) अपने अधीनस्थों सहित कैम्पों में उपस्थित रहेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button