कांवरियों की सेवा पुनित काम
Serving Kavadis is the most pious deed. Vikavadiyonaya
,बरहज देवरिया।प्रतिवर्ष की भाति, श्रावण मास में बरहज सरजू तक नदी के तट पर कांवरियों की सेवा के लिए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी, श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक रविवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है श्याम जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष स यह कार्यक्रम मेरे द्वारा चलाया जाता है प्रत्येक रविवार की शाम को, कांवड़ यात्रा लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने एवं प्रसाद के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है कांवरियों की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य और पुनीत कार्य हैं जिसको लेकर प्रतिवर्ष यह सेवा का कार्य, करता चला आ रहा हूं साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रियों के लिए शुभकामनाएं भी दी।