आजमगढ़:आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी पप्पू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज:एएसपी नगर मधुवन कुमार सिंह ने दी जानकारी

Azamgarh:Case registered against accused Pappu Yadav for making objectionable remarks - ASP Nagar Madhuvan Kumar Singh gave information

आजमगढ़, 15 जुलाई:जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां हरिहरपुर निवासी पप्पू यादव पुत्र गजेंद्र यादव द्वारा धर्म विशेष के आराध्य देवता पर सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी किए जाने का गंभीर आरोप लगा है।इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की टिप्पणियों से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कंधरापुर थाने में आरोपी के विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।एएसपी नगर ने स्पष्ट किया कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button