राजकीय बाल गृह का निरीक्षण, बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
Inspection of Government Children Home, Review Meeting of Child Welfare Committee concluded
देवरिया।राजकीय बाल गृह (बालक) का निरीक्षण एवं बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (प्र0) की अध्यक्षता में किया गया।निरीक्षण के समय अनिल कुमार सोनकर, जिला परिवीक्षा अधिकारी, रामकृपाल प्रभारी अधीक्षक, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, विरेन्द्र मणि त्रिपाठी, मंत्री सिंह, सुबाष चन्द्र पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, सदस्य बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे।
निरीक्षण में अध्यक्ष द्वारा बिन्दुवार एजेण्डा में बालकों के प्रवेश मुक्त पंजिका, बालक उपस्थिति पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, नियमित कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, आउटसोर्स कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, होम गार्ड उपस्थिति पंजिका, स्पेशल टीचर/प्रशिक्षक उपस्थिति पंजिका एवं गेट पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय 11 कार्मिक, 18 बालक संस्था में पाये गये तथा 13 बालक विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा अध्ययन किये जाने सम्बन्धी सूचना अधीक्षक द्वारा दी गई।
संस्था की सुरक्षा हेतु 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो सक्रिय हैं। प्रवेश गेट पर 02 होम गार्ड मौजूद मिले। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत बाउंड्री वॉल ऊँचा कराए जाने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से बजट हेतु मांग प्रस्ताव दिनांक 20.05.2025 को निदेशक महिला कल्याण को प्रेषित किया गया है। संस्था के बालकों को कौशल विकास हेतु जूट क्राफ्ट एवं अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त चित्रकला एवं संगीत का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 02 पार्ट टाइम अध्यापक इस माह से तैनात किये गये हैं। निरीक्षण के समय बालकों के आवासीय शयन कक्ष – 04, कॉमन हॉल – 01 (जो बच्चों के डाइनिंग हॉल के रूप में प्रयोग किया जाता है), रसोई कक्ष – 01, भण्डार कक्ष – 01 एवं शौचालय स्वच्छ पाया गया। बच्चों को नियमित योगा, व्यायाम, खेलकूद, मनोरंजन एवं मेन्यू के अनुसार भोजन एवं मौसम के अनुसार फल एवं सब्जियों को नियमानुसार दिये जाने के निर्देश दिये गये।
संस्था में अशोक कुमार मिश्र व्यायाम प्रशिक्षक, सावित्री अप्रशिक्षित नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी (प्र0) की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति देवरिया की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अनिल कुमार सोनकर, जिला परिवीक्षा अधिकारी, रामकृपाल प्रभारी अधीक्षक, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, विरेन्द्र मणि त्रिपाठी, मंत्री सिंह, सुबाष चन्द्र पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, सदस्य बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे।
अध्यक्ष द्वारा समीक्षा बैठक में एजेण्डावार समीक्षा की गई, जिसमें माह अप्रैल 2025 में 41 प्रकरण, माह मई में 51 और माह जून 2025 में 37 प्रकरण — कुल 129 बालक/बालिकाएं प्रथम त्रैमास में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए। जिनका निस्तारण कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बाल यौन शोषण (पॉक्सो) के 12 प्रकरण, बाल विवाह के 02 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया गया।
अध्यक्ष द्वारा समिति के अध्यक्ष/सदस्यों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के मामलों का निस्तारण करते समय किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार बच्चों के सर्वोत्तम हितों का ध्यान रखते हुए किया जाए। समीक्षा बैठक में चयनित सपोर्ट पर्सन विभा पाण्डेय, जागृति ओझा, समिति के सभी सदस्य एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।