दिव्यांग सुलभ शौचालय का नगर पालिका अध्य्क्ष ने फिता काटकर किया लोकार्पण।
The Municipal Chairman inaugurated the handicapped toilet by cutting the ribbon
बरहज देवरिया।आज नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सीमांतर्गत मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य-प्राथमिक विद्यालय उजरा मोहाव में फर्श एवं शौचालय में टाइल्स तथा दिव्यांग सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर अवर अभियंता, निर्माण लिपिक, जलकल प्रभारी, एवं समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा वार्ड के सभी नागरिकगण उपस्थित रहें। इस कार्य से वार्ड की जनता काफी प्रसन्नता, व्यक्त किया
उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की ओर से मुख्यमंत्री,उ• प्र• सरकार, श योगी आदित्यनाथ जी एवं मा• नगर विकास मंत्री ए• के• शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।