पोखरी पर बने मकान को हाईकोर्ट के आदेश पर चला तहसीलप्रशासन ने चलाया बुलडोजर।
घोसी। मऊ। तहसील प्रशासन ने मंगलवार की शाम को हाई कोर्ट के आदेश पर जमुवारी गाव में पोखरी पर अतिक्रमण कर बने मकान को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। दो दिन में तहसील क्षेत्र के दो स्थानों पर बुलडोजर कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों मे हड़कम मचा है।
घोसी तहसील क्षेत्र के जमुवारी गाव में ग्राम सभा की पोखरी गाटा संख्या 492 पर लछु शर्मा ने अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया था। इसको लेकर गाव के रमेश कुमार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी के साथ तहसील प्रशासन को अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। जिस पर एसडीएम अशोककुमारसिंह के निर्देश के क्रम में तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय ने राजस्व निरीक्षक अगस्त राम भारद्वाज, लेखपाल सुनील कुमार, अखिलेश आदि के साथ जमुवारी पहुँच कर हाई कोर्ट के आदेश के तहत जेसीबी से पोखरी पर अतिक्रमण कर बनाये मकान को ध्वस्त करा दिया। तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया प्रशासन का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। सरकारी भूमि से लोग स्वतः निर्माण आदि हटाले।