आजमगढ़:प्रधान पति द्वारा गांव के ही युवक पर मारपीट गाली गलौज का लगाया गया आरोप, आरोपी युवक ने मामले को नकारा
Pradhan's husband accused a youth of the same village of assault and abuse, the accused youth denied the case
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना कोतवाली अंतर्गत भटौली इब्राहिमपुर ग्राम प्रधान पति ने गांव के ही नाती युवक पर होने वाली पैमाइश को लेकर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया था जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।भटौली इब्राहिमपुर के ग्राम प्रधान पति सुभाष चंद्र अपने ही ग्राम सभा के निवासी रामनिवास सिंह उर्फ पलटन सिंह के नाती स्वप्निल सिंह उर्फ बादल सिंह पर चकरोड के लिए पैमाइश करने आए लेखपाल और कानूनगो के सामने गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। जिसको लेकर स्वप्निल सिंह उर्फ बादल सिंह ने बताया कि लेखपाल द्वारा मेरे नाना को फोन कर खेत में पैमाइश करने की बात कही गई। नाना मेरे अस्वस्थ थे इसलिए उन्होंने मुझे मौके पर भेजा। मैं बचपन से ही नाना के घर पर रहता हूं और उनकी देखभाल करता हूं। मैं खेत पर पहुंचकर ग्राम प्रधान पति सुभाष चंद्र से कहा कि मेरा खेत धान की रोपाई के लिए तैयार है अब उसमें पैमाइश करा कर चक रोड बनवाने का काम करेंगे तो खेत का नुकसान होगा इसको 3 महीने बाद फसल कटाई के बाद कराइयेगा। इसी बात को लेकर अपने कई लोगों के साथ मुझसे धक्का मुक्की करने का प्रयास किये और इस दौरान वह फिसल कर बारिश के पानी से हुए कीचड़ में गिर गए और मेरे ऊपर मारपीट गाली गलौज का आरोप लगाने लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुमको एससी एसटी में फंसाऊंगा। आरोपी युवक स्वप्निल सिंह उर्फ बादल ने बताया कि ग्राम प्रधान पति द्वारा गांव में फर्जी तरीके से कम कर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया जिसके लिए मैं भी कोतवाली से लेकर ब्लॉक तक शिकायत करूंगा। इस मामले पर दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं थानाध्यक्ष से इस मामले में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करते हुए जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।