Bhadohi news:पर्यावरण संरक्षण विषय पर हुआ निबंध प्रतियोगिता

Essay competition was held on environmental protection, Seminar was organized on environmental protection

भदोही। एमए समद इंटर कॉलेज के प्रांगण में “मेरा युवा भारत” युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा आरएस ग्रीन मिशन परिवार के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस प्रेरणादायक आयोजन का उद्देश्य प्रकृति के प्रति भावी पीढ़ी में संवेदनशीलता विकसित करना और उन्हें हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के महत्व से जोड़ना था। इस दौरान प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा पौध वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान शंकर ठाकुर, द्वितीय स्थान असफिया अंसारी, तृतीय स्थान मुस्कान बानो तथा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम उपरांत, पर्यावरण जागरूकता को क्रियान्वित करते हुए विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया,।जो इस पहल की सार्थकता का प्रतीक बना।

इस मौके पर प्रिंसिपल रियासत अंसारी, आसिफ अंसारी, मो.खालिद, शिखा, काजल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन पंकज कुमार ने किया। अंत में आयोजक शिवम राय ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button