स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में सम्पन्न हुआ फार्माकोविजिलेंस सेंटर का जागरूकता कार्यक्रम

Awareness program of Pharmacovigilance Center concluded at State Unani Medical College Prayagraj

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:16 जुलाई 2025 को स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में एन.सी.आई.एस.एम., नई दिल्ली के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कॉलेज की फार्माकोविजिलेंस सेल ने लखनऊ स्थित सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन के पेरिफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर के सहयोग से, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष पद्धति के अंतर्गत प्रयुक्त औषधियों के दुष्प्रभावों की रिपोर्ट करना, भ्रामक विज्ञापनों से जनता को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित रखना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र क़ुरआन की तिलावत से हुई।

कॉलेज की फार्माकोविजिलेंस सेल कमेटी के संयोजक डॉ. नौशाद अली ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रयागराज स्थित रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने वक्ताओं का परिचय देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।लखनऊ से पधारे पेरिफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर के समन्वयक डॉ. नौमान अनवर ने आयुष प्रणाली के फार्माकोविजिलेंस सेंटर के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि औषधियों के दुष्प्रभावों की रिपोर्टिंग कैसे की जाती है, और भ्रामक विज्ञापनों की स्थिति में क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की।लखनऊ से आए दूसरे वक्ता डॉ. मोहम्मद तारिक ने अपनी टीम की ओर से सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए, आयुष औषधियों के विभिन्न प्रभावों और उनके सुधारात्मक पहलुओं को प्रमाणों के साथ प्रस्तुत किया।तीसरे वक्ता के रूप में स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य और फार्माकोविजिलेंस सेल के चेयरमैन डॉ. वसीम अहमद ने इस जागरूकता अभियान के महत्व पर विस्तार से बात की और टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भ्रामक विज्ञापनों से जनता को सुरक्षित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कॉलेज के अस्पताल में इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है, तो तुरंत संबंधित केंद्र को सूचित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज के सभी शिक्षकगण इस जागरूकता अभियान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रखशंदा बेग ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बिलाल अहमद ने प्रस्तुत किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रोफेसर नजीब हनज़ला अम्मार , प्रोफेसर इरफान अहमद, प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी, प्रोफेसर कफील अहमद आदि के साथ कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं गर्मजोशी से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button