वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मिल का पर्दाफाश।संचालक पर वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा।

Ghosi/Mau. The forest department team took a big action on Thursday and exposed an illegal saw mill in Patila Jamin Patila village of Ghosi tehsil area. On receiving information about this saw mill operating secretly for a long time, the joint team of the forest department raided the spot. Where the saw machine was being operated without any valid permission. The forest department team found Rishikesh Pandey alias Pappu Pandey,

घोसी/मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के पतीला जमीन पतीला गांव में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध आरा मिल का भंडाफोड़ किया। लंबे समय से गुप्त रूप से संचालित इस आरा मिल की सूचना पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की। जहां बिना किसी वैध अनुमति के आरा मशीन संचालित की जा रही थी।
वन विभाग की टीम को मौके पर ऋषिकेश पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, पुत्र श्रीकृष्ण पाण्डेय द्वारा अवैध आरा मशीन स्थापित किए जाने का प्रमाण मिला। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरा मिल की स्थापना बिना किसी वैध लाइसेंस या विभागीय स्वीकृति के की गई थी, जो कि उत्तर प्रदेश आरा मिल स्थापना एवं विनियमन नियमावली 1978 की धारा 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।
वही इतने दिनों से चल रहे आरा मशीन पर देर से कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
पतिला जमीन पतिला में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन की सूचना पर वनदरोगा शिवमुरारीसिंह अपने साथ वन रक्षक जंगबहादुरयादव एवं वन रक्षक सत्येंद्र कुमार यादव को साथ लेकर छापे मारी किया तो गाव में आरा मशीन का संचालन मिला। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और तत्काल स्थानीय थाना कोपागंज में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी यह आरा मशीन के उपर कार्यवाही हो चुकी है। ग्रामप्रधान रामप्रवेश ने सवाल उठाया कि जब पूर्व मे कार्यवाही हुई थी तो पुनः कैसे संचालन हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button