Mumbai news:भ्रष्टाचार के बलबूते किये जा रहे अवैध नवनिर्माणो पर क्या चलेगा मनपा का हथौडा़…
मनपा एल विभाग बना अवैध नवनिर्माण का अड्डा
मुंबई/अजय उपाध्याय
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -१६८ के कार्यक्षेत्र महाराष्ट्रकांटा के समीप मुन्ना सेठ कम्पाउंड,एंजेल सिरामिक गुलशन हॉटेल ला हॉटेल मेट्रो के समीप अलसफा मारवा बेकरी को तोडकर व्यावसायिक लोजिंग हॉटेल का नवनिर्माण कुर्ला कोर्ट के सामने पत्रा के आड मे व्यावसायिक खानावल हॉटेल निर्माण रूपा कम्पाउंड मे व्यावसायिक गेस्ट हाऊस भारत सिनेमा के समीप किंग रेसिडेन्सी ऐसे अनेको अवैध नवनिर्माण कानून कायदो व नियमो की धज्जिया उडा़ते हुये बेखौफ घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करते हुये अथवा पर्यावरण को क्षती पहूचाते हुये व मनपा के करोडो के महसूल को डुबाते हुये अवैध नवनिर्माण धडल्ले से कर लिये गये है और अभी जारी है….?
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार मनपा सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले व सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर का भरपूर सहयोग है जिससे अवैध निर्माणक व भूमाफियाओ द्वारा कलेक्टर आरक्षित भूखंड पर भी अवैध नवनिर्माण किया गया है।
जिससे यह प्रतीत होता है कि मनपा एल विभाग इमारत व कारखाने विभाग मे आसीन सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले व सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार अवैध निर्माणक व भूमाफियाओ से भ्रष्टाचार की मलाई चाटकर अवैध निर्माण करने की गुप्त स्वीकृती दे दी है।बताना चाहता हू की प्रभाग-१६८ मे तकरीबन एक वर्ष मे सैकडो अवैध नवनिर्माण किये गये है किंतु मनपा अधिकारियो की क्या मजाल जो कार्यवाही करे….??
आखीर भ्रष्टाचार की मलाई जो चाट रखी है….!
भले ही उक्त अधिकारी कुर्ला के आम जनमानस के प्रति वफादार नही है किंतु अवैधनिर्माणको व भूमाफियाओ के प्रति तो पूर्णरूपेण वफादार है….?
उक्त अवैध नवनिर्माणो पर कारवाई कब…??