आजमगढ़:एसपी हेमराज मीना ने पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन
SSP Hemraj Meena inaugurated the police booth Palthi
मार्टिनगंज -आजमगढ़:
रिपोर्ट: शिवम सिंह
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्रांतर्गत पल्थी बाजार स्थित नव निर्मित पुलिस बूथ का गुरुवार को दिन में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कराम्बुज द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चीराग जैन , पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर किरन पाल सिंह तथा पुलिस पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में शिलापट्ट का अनावरण एवम फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पल्थी बाजार में पुलिस बूथ के शुभारंभ से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र में होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थाना में नहीं जाना होगा तथा वाणिज्य से जुड़े लोगों में निर्भीकता आएगी इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,एस आई मु0करमुल्ला अली,एस आई रमेश चंद्र,एस आई राम बहादुर यादव , राम स्वारथ राजभर, दिनेश जायसवाल,जे पी यादव , अभिमन्यु यादव, छविराम यादव, दिनेश जायसवाल,राम सकल यादव,अजीत गौतम,तथा क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।