मऊ:बच्चो के साथ अभद्रव्यवहार को लेकर लाखीपुर के शिक्षक को बीएसए किया निलंबित।

Mau news :Ghosi. Mau. Taking cognizance of the complaint of harassing students on the basis of religious symbols, demanding convenience fee from students, etc., the assistant teacher of the composite school located in Shikshakshetra Ghosi has been suspended by the BSA and has been attached to another school.

घोसी। मऊ। शिक्षाक्षेत्र घोसी स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक को विधार्थियो के साथ धार्मिक चिन्ह के आधार प्रताड़ित करने, विधार्थियो से सुविधाशुल्क मांगने आदि की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बीएसए द्वारा निलंबित करने के साथ उसको दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय द्वारा जारी निलम्बनआदेश के अनुसार घोसीनगर निवासी प्रांशुसिंहतेजस द्वारा कम्पोजीट विद्यालय लाखीपुर के सहायक अध्यापक परमानंद कुमार की गई शिकायत एवं प्रकाशितसमाचार को संज्ञान लेते हुए इसकी जांच बीएसए द्वारा एबीएसए घोसी को सौपी गयी। एबीएसए की जांच मे प्रथम दृष्टया विधार्थियो के साथ भेदभाव, वित्तीय अनियमितता को सही पाने पर सहायक अध्यापक परमानंद कुमार को निलंबित करने के साथ उनको कंपोजिटविद्यालय सरहराजमीनसरहरा से अगले आदेश तक के लिए संबद्ध कर दिया है। इस को लेकर प्रांशुसिंह,नितेशमिश्रा, आकाशभारद्वाज, अभिषेकसोनकर, विशालभारद्वाज, रोहितमद्धेशिया आदि ने बीएसए की कार्यवाही का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button