आजमगढ़:सरसैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज में धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस जांच में नहीं मिली पुष्टि,सीमा मौर्या ने लगाए ससुरालियों पर शोषण के आरोप, कहा, पति मुझे रास्ते से हटाना चाहता है

धर्मांतरण नहीं, पारिवारिक विवाद है मामला— शिक्षिका सीमा मौर्या ने पुलिस को बताया सच

धर्म परिवर्तन की अफ़वाह पर मचा बवाल, जांच में आरोप बेबुनियाद निकले

 रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के माहुल नगर के गौसपुर में स्थित सरसैयद गर्ल्स इंटर कालेज के उप प्रबंध ग़ालिब पर स्कूल की एक शिक्षिका का ब्रेनवाश कराने व धर्म परिवर्तन के रूप में रोजा नमाज रखाने का आरोप लगाते हुए शिक्षिका सीमा मौर्या की सास राधिका देवी ने दो दिन पहले अहरौला थाने में तहरीर दी गई है। बयान दर्ज कराने स्कूल के उप प्रबंध ग़ालिब व स्कूल की शिक्षिका सीमा मौर्या बयांन दर्ज कराने गुरुवार को थाने पहुंचे थे। ‌इस तरह का मामला प्रकाश में आया तो हड़कंप मच गया। मामले में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार गुरुवार को शिक्षिका सीमा मौर्या व स्कूल के प्रबंधक ग़ालिब व भाई जगदीश मौर्या को थाने में बुलाया सभी से अलग-अलग व फिर एक साथ बैठाकर कर पुलिस ने पुंछ ताछ कि पुलिस को बयान देकर बाहर निकली शिक्षिका सीमा मौर्या ने अपने बयान में कहा कि सभी आरोप निराधार है मैं 2015 से सरसैयद गर्ल्स इंटर कालेज में नौकरी कर रही हूं 2019 में हमारी शादी हुई शादी के बाद पराग मौर्या लाकडाउन में हमारे यहां रहे पति के प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा का अभाव आड़े आ रहा था मैं अपने पास से हर माह दश हजार रुपए की साल देती रही 2022 में पति को बिजली विभाग में नौकरी मिल गई मैं उनके साथ ड्यूटी के दौरान सहारनपुर हमेशा आती जाती रही नौकरी मिलने के बाद पति पराग मौर्या दुरी बनाने लगे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे यहां तक की मुझे संतान सुख से वंचित रखने का लगातार धमकियां देते रहे। मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया करवा चौथ का व्रत भी रखती हूं देवी-देवता की प्रतिमा हमारे आवास में है मैं स्कूल में पूर्ण रूप से स्वतंत्रता पूर्वक काम करती हूं वस मेरा पति मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहता है इसी लिए सारे आरोप प्रत्यारोप लगाएं जा रहे हैं शिक्षिका सीमा मौर्या का कहना है कि मामला पारिवारिक है दो दिन पहले हमने भी डीआईजी आजमगढ़ को मामले में निष्पक्ष जांच करा कर न्याय की मांग की गई है।वही शिक्षिका के भाई जगदीश मौर्या ने कहा कि मेरी वहन संस्कार वान है मेरा एक भांजा स्कूल में वहन सीमा के साथ रहता है जब पराग मौर्या के पास पैसे नहीं थे वहन सीमा हर माह तैयारी को पैसा भेजती है मैं कई बार ससुराल पर के शोषण पर पंचायत कर चुका हूं परिवार के लोग हमेशा घर पर प्रताड़ित करते हैं। वही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी के बयान लिए गए हैं,इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग़ जैन ने मिडिया को जारी बयान में बताया कि पुलिस के प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। जांच आगे जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button