कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने सावन पर्व को लेकर आरक्षियों संग पैदलमार्च के साथ की संदिग्धों की चेकिंग।
Ghosi. Mau. On Thursday, in view of the Sawan festival etc., Kotwal Pramod Kumar Singh, along with the constables, marched on foot in the Majhavaramod, Jamalpur Mirzapur etc. areas of the city and checked suspicious vehicles etc. on the roadside and gave necessary instructions. During the patrol, Kotwal Pramod Kumar Singh appealed to the people to never set up meat and fish shops on the roadside. Keep in mind the feelings of the people. Otherwise, action will be taken.
घोसी। मऊ। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने वृहस्पतिवार को सावन पर्व आदि को लेकर आरक्षियों के साथ नगर के मझावरामोड, जमालपुरमिर्जापुर आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च करने के साथ सड़क के किनारे संदिग्ध वाहन आदि की चेकिंग करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया।
गस्त के दौरान कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने लोगों से अपील किया कि सड़क किनारे माँस, मछली की दुकानों को कदापि न लगाए। लोगों की भावनाओ को ध्यान में रखे। अन्यथा कार्यवाही होगी। अफवाहों पर ध्यान न दे। जो भी संदिग्ध लगे उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। आप की सूचनाएं गुप्त रहेगी। सड़क के किनारे बेतरतिब से खड़े वाहन स्वामियों को चेताया कि वे अपने वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा करे। अन्यथा कार्यवाही होगी। साथ ही संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर कागजात की भी चेकिंग किया। रास्ते में पड़ने वाले मदिरा की दुकानों के परिसर में बैठे हुए लोगों की भी चेकिंग कर जानकारी लेने के साथ मदिरा सेवन करने के बाद सड़क पर हुडदंगई न करने की सख्त हिदायत दिया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक, सिपाही आदि साथ रहे।