भिवंडी में बिजली चोरी का मामला उजागर आरोपी पर मामला दर्ज
A case has been registered against the accused in the case of electricity theft in Bhiwandi
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी वेहले ग्रामीण ईलाके में बिजली चोरी के गंभीर मामला में टोरेंट पाॅवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अफसर कुमारी निकीता मोरे की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस ने आरोपी हेमंत भरत म्हात्रे के खिलाफ विद्युत अधिनियम, २००३ की धारा १३५ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस व्दारा मिली जानकारी के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने घर क्रमांक १०३ हरीशचंद्र नगर, वेहले गांव, गावदेवी मंदिर के पास, बिजली मीटर को बायपास कर अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति की। इस अनाधिकृत कनेक्शन से बिजली का उपयोग कर कंपनी को १,६५.५०५ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बिजली चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.