आजमगढ़:विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन
Azamgarh,Organizing electricity bill settlement camp

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़ विद्युत समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं के लिए शासन द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए एक ही जगह पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए मेगा कैंप ही एक समाधान है 17 से 19 जुलाई तीन दिन तक चलने वाले अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड फूलपुर कार्यालय पर मेगा कैंप में उच्च अधिकारियों द्वारा 100% उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा उपभोक्ता का 1912 पर पंजीकरण करा कर शिकायत निस्तारण का रसीद भी दिया जाएगा और मौके पर कैंप के माध्यम से बिल संशोधन शिकायतों का साथ दिवस के अंदर समाधान भी किया जाएगा कैंप में भार वृद्धि,खराब मीटर, बिल संशोधित, विद्युत परिवर्तन, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण और बकाया बिल जमा लिया जाएगा इसकी जानकारी के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव गांव बाजार बाजार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है और इसकी जानकारी भी दी जा रही है क्योंकि फूलपुर से ही अहरौला पावर हाउस को विद्युत सप्लाई दी जाती है इसकी जानकारी के के वर्मा अधिशासी अभियंता महेश गुप्ता उपखंड अधिकारी,जेई सोभनाथ गौतम,ने दी,



