आजमगढ़:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई । जब कोई सहारा ना बने तब वानर सेना सहायक होए

Jaunpur news:No one can kill the one who is protected by the Lord. When no one helps, the monkey army comes to help

जौनपुर:जौनपुर जिले के बलुआ घाट नया पुल के नीचे रहने वाली एक महिला जिसका नाम मुन्नी देवी है जिनका पुत्र 6 महीने पूर्व ही मर गया है मुन्नी देवी घरों में जा जाकर लोगों के बर्तन माज कर और तीन बकरियो को पालकर अपना जीवन किसी तरह यापन कर रही थी लेकिन बरसात के चलते उनका जो टूटा फूटा घर था वह भी गिर गया और घर के गिरने से उनकी तीनों बकरियां भी मर गई । बकरियां के मरने से उनके जीवन यापन का भी सहारा छिन गया । किसी ने सोशल मीडिया पर यह दास्तान लिखकर पोस्ट किया और मुन्नी देवी के लिए सहयोग की बात लिखि । लेकिन जैसे ही बात देवदूत वानर सेना को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली तो देवदूत वानर सेना की टीम ने मुन्नी देवी के घर को बनवाने की ठान ली और अपने-अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर अभियान चलाया की 100 रुपए मुन्नी देवी के नाम और अभियान देखते ही देखते एक बड़ा रूप लेता चला गया लोग आते रहे और जुड़ते रहे और मुन्नी देवी के सहयोग लगातार करते रहे मिली जानकारी के अनुसार कल तक तीन अकाउंट की लिमिट पूरी हो चुकी थी जिनमें करीब₹40000 आ चुके थे इसके बाद देवदूत वानर सेवा के राष्ट्रीय संरक्षक अजीत कुमार सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी ने इस अभियान में जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया और मुन्नी देवी के घर बनने तक लगातार सहयोग करने की बात कही । यूं ही नहीं इसको वानर सेवा कहा जाता है जब कहीं सहारा नहीं मिलता तब लोग वानर सेवा की तरफ अपना रुख करते हैं और उनको यह उम्मीद रहती है कि हमें यहां से जरूर सहारा मिलेगा चाहे वह किसी भी प्रकार का सहायता हो मानवता की मिसाल बन रहा वानर सेना आज देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी अपना छाप छोड़ रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button