Jabalpur news :शातिर बदमाश मान्या सुर्वे हथियारों के साथ गिरफ्तार
Cunning criminal Manya Surve arrested with weapons
जबलपुर शहर के कुख्यात बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे को उसके एक साथी विक्रम बाल्मीक के साथ पुलिस ने तलवार और कसईया चाकू सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना संजीवनी नगर पुलिस द्वारा की गई। चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम को सूचना मिली थी कि थाना गढ़ा क्षेत्र का पुराना बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे अपने साथियों के साथ हथियार लेकर धनवंतरी नगर रेलवे अंडरब्रिज अंधुआ के पास खड़ा है और किसी विवाद की फिराक में है। सूचना पर संजीवनी नगर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सागर बाल्मीक निवासी सवेंट क्वार्टर थाना गढ़ा और विक्रम बाल्मीक (20) निवासी लाल बिल्डिंग के पास, संजीवनी नगर बताए। दोनों के कब्जे से एक तलवार और एक कसईया चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट केतहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी डी त्रिवेदी के मुताबिक सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट