घोसी क्षेत्र के कलाफ़नपुर गाव आग से निकली चिंगारी से दो झोपड़ियों जलकर हुई खाक।उसमें रखे सामान जलकर नष्ट हुए। साथ ही कई लोग झुलसे।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलाफनपुर ग्राम में देर शाम को आग से निकली चिंगारी से दो झोपडी में लगी आग के चलते उसमें रखे गृहस्ती के सामान के साथ उसमे बंधी दोभैस भी झुलस गयी। भैसों एवं सामानों को बचाने में महिलाएं एवं बच्चे झुलस गए।
घोसी क्षेत्र के कलाफनपुर गाव में रविवार की शाम को कुड़े के ढेर से निकली चिंगारी से
रामधनीचौहान पुत्र रामसगन एवं
लालबुची पत्नी स्व छोटेलालचौहान की झोपड़ी में आग लगने से झोपडी में रखे कपड़े , व घर के सामान जल के कर नष्ट हो गए। वही रमाधनी चौहान की दो भैंस झुलस गयी। साथ ही झोपड़ी में रखे पानी की टंकी, कपड़ा आदि जल कर नष्ट हो गए। लालबच्चि चौहान की झोपड़ी में रखे समानो को बचाने में लालबच्ची चौहान के साथ बच्चे सोनूचौहान16 का हाथ झुलस गया। वहीउपेन्द्र 14 , रंजना12 भी झुलस गए। साथ ही कपड़ा, चारपाई,आदि भी जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तहसीलप्रशासन के कर्मचारी मामले की जांच में जुट गयी।