मध्य प्रदेश में NRC को लेकर बढ़ी हलचल:NRC की आहट पर मुफ्ती-ए-आजम की अपील: मुसलमान नागरिकता दस्तावेज दुरुस्त कर लें,मुफ्ती-ए-आजम ने जारी किया चेतावनी भरा खत
मध्यप्रदेश में NRC की आहट? मुफ्ती-ए-आजम ने मुसलमानों से दस्तावेज दुरुस्त करने को कहा
रिपोर्ट: वाजिद खान, जबलपुर
जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मोहम्मद मुजाहिद रज़ा का एक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर मुस्लिम समुदाय से सतर्क रहने और सभी जरूरी दस्तावेज समय रहते दुरुस्त कराने की अपील की है।
मौलाना ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में NRC की प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। ऐसे में नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेजों को समय रहते दुरुस्त कर लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में NRC की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है। NRC, CAA और NPR जैसे मुद्दों को लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। यह ज़रूरी है कि हम पहले से पूरी तैयारी रखें, क्योंकि इस प्रक्रिया में हमारा समुदाय सबसे पहले प्रभावित हो सकता है।”
दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह
मुफ्ती-ए-आजम ने समुदाय से अपील की है कि वे अपने सभी दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, संपत्ति से जुड़े कागज़ात, निवास प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की जांच कर लें। साथ ही उन्होंने बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और KYC से जुड़े दस्तावेजों में नाम की सही व एक समान स्पेलिंग सुनिश्चित करने की भी सलाह दी।
“काल करे सो आज करिए”
मौलाना ने कहा कि समय पर दस्तावेजों को दुरुस्त करना ही समझदारी है। उन्होंने कहा, “जो काम कल करना है, वो आज ही कर लीजिए। दस्तावेजों को संभालकर रखें, ज़रूरत महसूस हो तो उनका लैमिनेशन करा लें।”
पड़ोसियों की भी करें मदद
मुफ्ती-ए-आजम ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि यदि उनके दस्तावेज सही हैं, तो वे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भी मदद करें। उन्होंने इसे सामाजिक ज़िम्मेदारी बताया और कहा कि पूरी कौम को एकजुट होकर समझदारी से आगे बढ़ने की ज़रूरत है।: गौरतलब हो कि इस पत्र के वायरल होने के बाद NRC को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से फिलहाल NRC लागू करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।