Azamgarh news:फसल बीमा योजना का नोटिफिकेशन किया गया जारी योजना के अंतर्गत ऋड़ी एवं गैर ऋड़ी किसान होंगे पात्र उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार ने दी जानकारी

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़:उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार ने जनपद के किसानों को बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसल को बीमा कवर प्रदान करने एवं आपदा वर्षों में किसानों की आय को स्थिर रखने के लिए फसल बीमा योजना का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों प्रकार के किसान पात्र होंगे। किसान फसल बीमा संबंधित बैंक शाखा,फसल बीमा कंपनी तथा जन सेवा केंद्र से करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर सूचना देख सकते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को नामित किया गया है। जनपद आजमगढ़ में खरीफ 2023 मौसम में धान मक्का एवं अरहर का फसल बीमा किसान करवा सकते हैं। फसल बीमा करवाने के लिए धान का प्रीमियम ₹1482 रुपए प्रति हेक्टेयर, मक्का का ₹720 प्रति हेक्टेयर तथा अरहर का ₹1660 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। किसान फसल बीमा 31 जुलाई 2023 तक ही करवा सकते है। फसल बीमा होने पर किसान को ग्राम पंचायत स्तर पर असफल बुवाई की स्थिति में, फसल की अवधि में प्राकृतिक आपदा से नुकसान की स्थिति में, तथा फसल कटाई के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज में गारंटीड/थ्रेशहोल्ड उपज की तुलना में कमी होने की स्थिति में, फसल बीमा का लाभ होगा। इसी के साथ फसल बीमा योजना का लाभ व्यक्तिगत आधार पर स्थानीय आपदा जैसे खड़ी फसलों में ओलावृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण क्षति की स्थिति में तथा फसल बीमा कटाई उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सफाई हेतु रखी गई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात एवं चक्रवाती वर्षा, बेमौसम वर्षा से क्षति की स्थिति में किसानों को लाभ मिलेगा। फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को आपदा की स्थिति में 72 घंटे के अंदर सूचना देना अनिवार्य है। किसान फसल बीमा योजना के टोल फ्री नंबर 1800 889 6868 पर अपनी शिकायत एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फसल बीमा कंपनी का नाम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड है, जिसका क्षेत्रीय कार्यालय, जीवन भवन, हजरतगंज, लखनऊ में स्थित है। बीमा कंपनी की ईमेल आईडी ro.lucknow@aicofindia.com है। फसल बीमा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए किसान कंपनी के जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9335518826, उप निदेशक कृषि मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर 7839882451 तथा कार्यालय के अन्य मोबाइल नंबर 9565184072, 9792773880, 8299137837 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button