deoria news:अमोघ तिवारी का अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर पद पर हुआ चयन।
Amogha Tiwari selected for the post of engineer in an American software company
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम भुलईपुर निवासी अनिल तिवारी के पुत्र अमोघ तिवारी का चयन बेंगलुरु स्थित न्यूटेनिक्स अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है अमोघ तिवारी शुरू से ही होनहार एवं प्रतिभावान छात्र के रूप में रहे हैं हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर पद ग्रहण करने पर परिवार से लेकर क्षेत्र तक खुशी का माहौल व्याप्त है अमोघ तिवारी ने देवरिया जनपद का नाम रोशन किया है अमोघ तिवारी को बधाई देने वालों में , पिता अनिल तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा पूर्व ग्राम प्रधान भुलईपुर ,मनीष मिश्रा, हरी निवास,मिश्र, रामनिवास उपाध्याय, , गजेंद्र शुक्ला, मदन मोहन तिवारी, सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।