घोसी पुलिस द्वारा स्टंटबाजो के विरुद्ध अभियान के तहत दो स्टंटबाज गिरफ्तार।

Ghosi. Mau. Ghosi Kotwali police on Friday arrested two youths of Pakdi village for performing stunts on a motorcycle on the four-lane and challaned them under relevant sections. The motorcycle was also seized.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को फोरलेन पर मोटर साइकिल से स्टंटबाजी करते हुए पकड़ी गाव के दो युवकों को गिरफ्तार करने के साथ सम्बन्धित धाराओ मे चालान कर दिया। साथ ही मोटर साइकिल को सीज कर दिया।
एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के तहत चलाये गए अभियान के तहत कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मऊ गोरखपुर मार्ग पर पकड़ी बुजुर्ग निवासी दो युवकों संजीत पुत्र देव नारायण एवं कृष्णा पुत्र शंभु राजभर को मोटर साइकिल से स्टंटबाजी करते देख कर दोनों को रोक कर कोतवाली लाये। जानकारी के बाद प्रयोग में रही मोटर साइकिल को सीज करने के साथ दोनों का सम्बन्धित धाराओ मे चालान कर दिया। स्टंटबाजो के विरुद्ध चल रहे अभियान से हड़कम की स्थिति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button