विकास की मजबूरी है सत्येंद्र राय जरूरी है सबको करेंगे बाय-बाय अबकी बार सतेंद्र राय अबकी हमने ठाना है सतेंद्र को जिताना है

Azamgarh,Satyendra Rai is a compulsion of development, it is necessary, we will say bye-bye to everyone, this time Satendra Rai, this time we have decided to make Satendra

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़,

आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले देवरांचल एरिया में घाघरा नदी के किनारे पर बसा गंगापुर गांव के निवासियों ने शुक्रवार को उस समय मीडिया के सामने होकर अपनी ब्यथा सुनाई,
जब उस गांव में घाघरा नदी की कटान से जमीन प्रतिदिन करती जा रही थी जिसकी जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय सगड़ी तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर घाघरा नदी द्वारा की जारही जमीन की कटान का जायजा लिया और मौक़े पर मौजूद सगड़ी तहसील के अधिकारी व पदाधिकारियों से कहा कि इस कटान को रोकने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठया जाय जिससे समय रहते इस एरिया को बचाया जासके उनकी इस बातों को सुनकर ग्रामीणों ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया और मौक़े पर मौजूद मीडिया से कहा कि विकाश की मजबूरी है सतेंद्र राय जरूरी है। अंकी हमने ठाना है सतेंद्र को जितना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button