डीएम,एसपी की उपस्थिति में आयोजित संपूर्णसमाधानदिवस में 113 शिकायते प्राप्त। 2 का समाधान।
घोसी।मऊ। घोसी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्णसमाधानदिवस डीएम, एसपी की अध्यक्षता में आयोजित सा। सम्पूर्णसमाधानदिवस में एसडीएम,सीओ तहसीलदार आदि अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लोगों की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर कुल 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 2 का ही निस्तारण हुआ। बाकी को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समय के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण को भेज दिया गया।सभी सम्बन्धित बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे। तुरन्त कार्यवाही करे।
डीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि संपूर्णसमाधानदिवस का उद्देश्य है लोगों को सही एवं सुलभ न्याय दिलाना। इस लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी प्राप्त शिकायतों को गुण दोष के आधार पर निस्तारण करते हुए पीड़ित को न्याय दे।सभी जनशिकायतों को आप सभी गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों को सुनकर सही निर्णय लेकर विभाग को अवगत करावे।
एसपी इलामारनजी ने कहा कि पुलिस राजस्व के मामलों में राजस्व अधिकारियों के दिशानिर्देश मे टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करे। सर्वाजनिक स्थानों पर नजर रखे। लोगों के साथ मधुर व्यवहार कायम करे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ सभी जनशिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजने का निर्देश तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय को देने के साथ भूमि सम्बन्धित एवं अन्य विवादो को स्थानीय स्तर पर समाधान की बात कही।
इस अवसर पर खानपुर बुजुर्ग के मोतीलाल ने शिकायत किया की हमारे खेत को जोतने बोने पर विपक्षी अवरोध उत्पन्न कर रहे है। जिसपर जांचोंपरांत विधिक कार्यवाही का आदेश दिया गया। वही चक भगवाना दास निवासी रवि शंकर लाल ने शिकायत किया कि उनके चक को गाव के कुछ लोगों ने दबंगई से जोत लिया है। जिसपर पुलिस बल के साथ सीमांकन का निर्देश दिया गया। पकड़ी बुजुर्ग निवासी सुनीता ने शिकायत किया कि हमारे ससुर ने गाव के ही मंधाता, राकेश आदि को 2022 मे भूमि को बेच दिया। जिसमें से रू145000 बकाया लगा कर नहीं दे रहे है। जिसपर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम न्याययिक सत्यप्रकाश,सीओ जितेंद्र सिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय,कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, बीडीओ घोसी,ई ओ अनिल कुमार, एस एच ओ दोहरीघाट राजकुमार सिंह,के अलावा सिचाई, पिडब्लूडी,सप्लाई,चिकित्सा, बालविकास आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे।