Azamgarh :गोकशी में वांछित आरोपी 02 अदद प्रतिबंधित पशु के साथ गिरफ्तार
गोकशी में वांछित आरोपी 02 अदद प्रतिबंधित पशु के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज शनिवार को उ0नि0 आदिल खां मय हमराह के साथ थाना से रवाना होकर तलाश वांछित, वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मे मामूर होकर ग्राम जाफरपुर से चन्द्रभानपुर जा रहे थे कि ग्राम चन्द्रभानपुर भदसारी मोड़ पर एक मैजिक गाड़ी संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी शक होने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए लाया मोड़ पर गाड़ी को अचानक मोडा कि गाडी अनियत्रित होकर रोड से उतरकर पटरी पर जाकर फंस गई। पुलिस वालों को देख गाडी चालक व उसमें बैठा एक व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिसमें पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को समय करीब 11.10 बजे पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अफना नाम अमित कुमार S/0 छोटेलाल R/O चन्द्रभानपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र- 18 वर्ष बताया गया। जामा तलाशी में गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मैजिक गाड़ी के अंदर 02 अदद प्रतिबंधित पशु तथा एक अदद मैजिक गाडी UP 50 DT 1237 बरामद किया गया। है मैजिक जिसका चे0नं0 MAT 559014 MZD0 9146 इ0नं 700 CCD 102 DYX 534966 ई चालान एप पर देखा गया तो वाहन स्वामी का नाम पुष्पेन्द्र कुमार S/O छोटेलाल R/O चन्द्रभानपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ है । पकड़े गये व्यक्ति से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने उसका नाम वसीम उर्फ करिया S/O बशीर उर्फ नाटे R/O गौरा थाना मेंहनगर जनपद- आजमगढ़ बताया कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि साहब यह मैजिक गाडी मेरे भाई के नाम से है इसे मै चलाता हूँ । मेरा साथी वसीम उर्फ करिया उपरोक्त ने बताया कि अपनी पीकप/ मैजिक गाड़ी ले आओ उसमे जानवर लादकर ग्राम कोइलारी थाना रानी की सराय ले जाना है। छुट्टा जानवर पकड़कर लादकर ले जा रहे थे अभी और भी जानवर लादना था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/2025 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 बनाम 1.अमित कुमार S/0 छोटेलाल R/O चन्द्रभानपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, 2. वसीम उर्फ करिया S/O बशीर उर्फ नाटे R/O गौरा थाना मेंहनगर जनपद- आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।