बकरी को बचाने के चक्कर में किशोर की मौत,ट्रेन के धक्के से गिर में आई थी गंभीर चोटें, इलाज के कुछ घंटे बाद किशोर ने तोड़ा दम
A teenager died while trying to save a goat, he was seriously injured after being hit by a train, the teenager died a few hours after treatment
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के चममीरा मोहल्ले के पास रेलवे ट्रैक पर टहल रही बकरी को बचाने के चक्कर में मंगलवार को सुबह 7 बजे एक किशोर ट्रेन की जद में आ गया। इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद किशोर की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त मोहल्ले के निवासी हरिश्चंद्र गौतम (16 वर्ष) पुत्र चिंतामणि गौतम की बकरी उनके घर से तकरीबन 200 मीटर दूर रेलवे लाइन पर टहल रही थी। सामने से ट्रेन आती देख हरिश्चंद्र बकरी को बचाने के लिए रेलवे लाइन पर पहुंच गया। इसी दरम्यान ट्रेन आ गई। ट्रेन के धक्के से हरिश्चंद्र को सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे परिजन सहित आस-पास के लोग आनन-फानन में इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले गए। हालत गंभीर होने की स्थिति में चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन किशोर को भदोही में ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए। जहां पर इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद किशोर की मौत हो गई। हरिश्चंद्र के मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं मोहल्ले में मातम छाया रहा। उनकी मां का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटे थे। दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है। इसी वर्ष अप्रैल माह में उनके बहन की भी शादी हुई थी। वह अपने माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा थे। हरिश्चंद्र की मौत से उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा।