आजमगढ़ में भाजपा MLC के बेटे संग मारपीट के आरोपी दो सिपाही लाइन हाजिर

In Azamgarh district, two policemen accused of assaulting the son of BJP MLC Ramsurat Rajbhar have been sent to the line.भाजपा mLC रामसूरत राजभर के पुत्र संग मारपीट के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गुरुवार शाम घटी इस घटना की जांच का जिम्मा सीओ फूलपुर को सौंपा गया है। अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी रामसूरत राजभर को भाजपा ने कुछ दिन पहले ही एमएलसी मनोनीत किया है।गुरुवार को एमएलसी के छोटे पुत्र शगुन राजभर बाइक से अपनी बहन को लेकर दवा दिलाने के लिए माहुल बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे चल रहे बाइक सवार माहुल चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने हार्न बजाया। जिस पर शगुन ने अपनी बाइक को किनारे लगाया।आरोप है कि पीछे से पहुंचे बाइक सवार सिपाहियों ने बगैर कुछ कहे शगुन को थप्पड़ जड़ दिए। विरोध करने पर एमएलसी पुत्र के साथ गाली-गलौज भी पुलिसकर्मियों ने की। घटना के बाबत एमएलसी पुत्र ने थाने पर तहरीर दी। लखनऊ में मौजूद एमएलसी रामसूरत राजभर ने फोन से इसकी शिकायत एसपी अनुराग आर्य से की।जिस पर एसपी ने शिकायत व एसओ अहरौला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दोनों सिपाहियों ऋषिकेश यादव व अक्षय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। वहीं प्रकरण की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी गई है।इस घटना से यह पता चलता है कि पुलिस कितनी बेलगाम हो चुकी है। जब सत्ताधारी दल के एमएलसी के पुत्र को पुलिस बिना कारण पीट सकती है तो आम जनता के साथ क्या करती होगी यह आसानी से समझा जा सकता है।This incident shows how unbridled the police has become. When the police can beat the son of the MLC of the ruling party without any reason, then it can be easily understood what they would do to the general public.



