भदोही:भारत विकास परिषद का पर्यावरण और स्वच्छ भारत के तहत पौधरोपण, चेयरमैन पति डॉ.मो.अतहर अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर किया पौधरोपण
Bhadohi news :Bharat Vikas Parishad planted trees under environment and clean India, chairman's husband Dr. Mohd. Athar Ansari was present as the chief guest and planted trees
भदोही। भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण और स्वच्छ भारत के तहत रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन पति डॉ.अतहर अंसारी सहित संस्था के लोगों ने नगर के छेडीबीर मोहल्ले में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।इस दौरान डॉ.मो.अतहर अंसारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना, वायु को शुद्ध करना और आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा वातावरण देना है। आज जब पूरा विश्व पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में वृक्षारोपण न केवल एक पर्यावरणीय आवश्यकता है बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि 50 साल पहले स्टाक होम व स्वीडन में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन आयोजित किया गया था। उस सम्मेलन में विश्व पर्यावरण दिवस के विचार को औपचारिक रूप दिया गया था। जिसे पहली बार 1973 में आयोजित किया गया था। तब से पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी।इस मौके पर सभासद पति राकेश गुप्ता, पूर्व सभासद शफ़ीक़ राईन, हरीश चांडक, विवेक सिंह, जुगराज जैन, विजय कुमार पाठक, बद्री प्रसाद अग्रवाल, रामू शर्मा, केवल किशन मित्तल, संजय सिंह, चंचल श्रीवास्तव व दिनेश हर्ष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।