गाज़ीपुर:कांवरियों का जत्था समाज सेवी द्वारा किया गया रवाना
Gazipur news :Social worker Ranjit Singh sent off a group of Kanwariyas, said- The month of Sawan is a symbol of faith and devotion
जखनिया गाजीपुर। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मंझनपुर से कांवरिया संघ सेवा समिति मंझनपुर द्वारा भोलेनाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं का जत्था म्हारे धाम के लिए रवाना किया गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी रणजीत सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर कांवरियों को जलाभिषेक यात्रा के लिए रवाना किया।उन्होंने कहा कि श्रावण मास शिव भक्ति का परम पावन महीना होता है। इस महीने में शिवभक्त दूर-दूर से कांवर लेकर पैदल यात्रा कर भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करते हैं। यह केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धता और समाज में सद्भावना का प्रतीक भी है।जत्थे की रवाना करने के पूर्व श्रद्धालुओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया ।और उन्हें फल, जल व अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर राम लक्ष्मन ,गोरख राम, गोलू ,राम अवध राम ,अनील ,किशन , सहित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी । ग्रामीणों ने कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।