गाजीपुर समाचार :दिव्यांगों के समस्याओं लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तहसीलदार को सौप मांग पत्र
Gazipur news :Sarva Samaj Vikas Manch Disabled Organization submitted an eight-point memorandum regarding the rights of the disabled
जखनिया, गाजीपुर।सर्व समाज विकास मंच विकलांग संगठन ने सोमवार को अपना स्थापना दिवस सादगीपूर्वक मनाया। यह कार्यक्रम संगठन के प्रांतीय कार्यालय, चक फातमा उर्फ बैरक में आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और केक काटकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने की।
स्थापना दिवस के उपरांत संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव को दिव्यांगों की समस्याओं और अधिकारों से जुड़ी आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में दिव्यांगों के लिए आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, पशु शेड, पेंशन में वृद्धि, तथा दबंगों द्वारा गरीबों की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों का निस्तारण प्रमुख रूप से शामिल हैं।
संगठन के प्रवक्ता डॉ. आर. पी. पांडेय ने बताया कि बड़ी संख्या में दिव्यांगजन संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धजनों की पेंशन ₹2500 प्रति माह की जाए। साथ ही, रेलवे में पुनः कंसेशन सुविधा बहाल की जाए, दिव्यांगों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाए, और जखनिया तहसील क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। इसके अतिरिक्त, तहसील और ब्लॉकों पर रैंप व व्हीलचेयर की सुविधा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोलनापुर तालगांव रामकेवल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव हदय नारायण सिंह, प्रदेश महासचिव बृजमोहन वर्मा, मऊ जिला अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम, आजमगढ़ जिला प्रभारी विजय बहादुर विश्वकर्मा, अजीत कुमार, श्याम बिहारी मोहन सरकार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कलावती चौहान, रामवती देवी, फूलमती देवी, तेत्रा देवी समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।