आजमगढ़:विद्युत की भीषण कटौती व लो वोल्टेज से परेशान किसानो की समस्या को लेकर ज्ञापन दिए क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज

Azamgarh news:Regional MLA Bechai Saroj submitted a memorandum regarding the problems of farmers troubled by severe power cuts and low voltage

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:लालगंज क्षेत्र में विद्युत की भीषण कटौती व लो वोल्टेज से परेशान किसानो की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेंद्र कुमार से वार्ता किये। तीन दिन का मौका दिये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने क्षेत्रीय विधायक को आश्वासन दिया कि दो दिन मे व्यवस्था सही हो जायेगी । शासन की मंसा है कि नगर क्षेत्र मे 20 घण्टे व ग्रामीण क्षेत्र 18 घण्टे की विद्युत सप्लाई दी जाय । जब कि लालगंज के ग्रामीण क्षेत्र मे चार से छः घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही वह भी लो वोल्टेज दी जा रही है । भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे किसानो के धान की नर्सरी,धान रोपाई व सिचाई करने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है। चार- पांच दिनो से लो वोल्टेज के कारण विद्युत मोटर नही चल रहे है । जिससे धान की नर्सरी व धान के खेत सूख रहे है । सिचाई के लिए शारदा सहायक खण्ड 32 मे पानी न आने से किसान परेशान है। विद्युत विभाग व सिचाई विभाग से परेशान होकर किसान क्षेत्रीय विधायक से लगातार शिकायत कर रहे । किसानो की समस्या को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज अधिशाषी अभियन्ता विद्युत कार्यालय पहुच कर लिखित शिकायत किये। और बोले कि विद्युत व्यवस्था व सिचाई विभाग द्वारा नहरो मे पानी न छोडे जाने पर इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक की जाएगी । इस अवसर पर लालगंज विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव , शाहबाज खान उर्फ बाबू भाई प्रधान प्रतिनिधि , रामाश्राय यादव उर्फ पाचू यादव,सूरज यादव,पंचम राम,जमील अहमद,नूर आलम,महेश सोनकर, अरविन्द यादव,अपरबल मौर्या,रामचरन प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button