आजमगढ़:”झोला लेकर निकलिए, पॉलिथीन से बचिए”: ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित कर रहे कर्मचारी
Azamgarh: Rural sanitation workers from Panchayat Raj Department, in accordance with the orders of the Chief Development Officer, are running a cleanliness drive in all the gram panchayats of the development block under the Swachh Bharat Mission. People are being made aware about cleanliness.
आजमगढ़:ग्रामीण सफाई कर्मचारी पंचायती राज विभाग से मुख्य विकास अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अपने घर के आसपास साफ सफाई करते रहिए जिससे कि रोगों पर नियंत्रण पाया जाए शासन के मनसानरूप ग्रामीण सफाई कर्मचारी पॉलथीन एकत्रित करके बोरी में भरकर उचित स्थान पर रखते हुए और ग्राम वासियों से कहते हुए कि आप लोग घर से निकले तो झोला लेकर निकले पॉलथीन का प्रयोग ना करें। सरकार के मनसानरूप ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन जगह-जगह करते हुए जिससे कि मेरा जनपद मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे सुंदर रहे नियंत्रण अभियान के तहत आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को दिन मंगलवार को जिला अधिकारी जी के बंगले के पीछे राजस्व ग्राम चकगोरया में नाली की सफाई करते हुए नाला की सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए दवा का छिड़काव करते हुए ग्राम प्रधान जी के देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया आज के साफ सफाई में गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे। राजस्व ग्राम चकगोरया विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़