ब्रेकिंग आजमगढ़:बाइक लिए मेरी बेटी को मार डाला,पिता का आरोप, मुकदमा दर्ज
Azamgarh news:My daughter was killed for bike, father alleges, case filed
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
आजमगढ़:रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वहीं विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करा के जांच कराने की मांग की ।इस दौरान मंगलवार को भारी संख्या में मृतिका के मायके की महिलाएं और पुरुष रानी की सराय थाने के बाहर इकट्ठा हुई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोलापट्टी के रंजीत की शादी 15 मई 2021 को कंधरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी रामभुवन की पुत्री अंजलि 23 वर्ष के साथ शादी हुई थी । वही विवाहिता ने सोमवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतिका अंजलि की मां ने बताया कि ससुराल से सूचना मिली कि वह फांसी पर लटक करके आत्महत्या कर लिया लेकिन जब तक हम लोगों ने गए तब तक शव बाहर रखा गया था मां ने आरोप लगाए कि दहेज के लिए मेरी पुत्री को ससुराल वाले मारते पीटते थे।पिता रामभवन ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज के एवज में एक लाख नकद , मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जिसके लिए मेरी पुत्री को गला दबा करके मार दिया । वहीं मंगलवार को रानी की सराय थाना पर मायके पक्ष एक दर्जन से अधिक महिलाएं व पुरुष इकट्ठा हुए और मुकदमा दर्ज करने पर अड़ी रहे। विवाहित के एक पुत्री है। रानी की सराय थाने में पिता की तहरीर पर मृतिका के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।