आजमगढ़:सीमांकन के बाद गड़े पत्थर को रात होते ही विपक्षियों ने उखाड़ के फेक
Azamgarh news:After demarcation, the opposition uprooted and threw away the stones buried in the night
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के जुनारदार पट्टी गांव निवासी तिलकधारी पुत्र कन्हई ने आज अहरौला थाने पे लिखित तहरीर देते हुवे बताया की मेरे द्वारा अपने चेक जिसका गाटा संख्या 5 जिसका रकबा करीब 0.067 है । भूमिका सीमांकन हेतु माननीय उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर के यहां जिसका मुकदमा धारा 21/ 24 किया गया था जिसका अंतिम आदेश उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर के द्वारा 29/5/ 2025 को दिया गया । प्रार्थी ने बताया की न्यायालय के आदेशानुसार राजस्व निरीक्षक वा अहरौला थाने की पुलिस बल के मौजूदगी में दिनांक 20.7.2025 को जमीन की सीमांकन और पैमाइश करके मेरे चेक के सरहद पर पत्थर गाड़ दिया गया। जिसके बाद सभी लोग वहा से चले आए । प्रार्थी ने बताया कि पत्थर गड़ने के बाद विपक्षी गंगाराम पुत्र रामसमुझ पता उपरोक्त के द्वारा रात के करीब 8:00 बजे गड़े पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया प्रार्थी ने कहा कि मेरे मना करने के बावजूद भी विपक्षी गाली गलौज वा मारपीट की धमकी देते हुए उन्होंने पत्थर को उखाड़ के फेंक दिया । प्रार्थी ने कहा कि जहां इस समय हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कानून का ही राज है और कानून का ही बोलबाला है लेकिन इसके बावजूद भी कानून से बिना डरे ही मेरे विपक्षी गंगाराम ने पत्थर को उखाड़ के फेंक दिया प्रार्थी ने कहा की मुझे तो ऐसा लग रहा है कि विपक्षी को कानून का बिल्कुल भी भय नहीं है इसीलिए तो उसने उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर, राजस्व निरीक्षक और पुलिस को अनदेखी करते हुए गड़े पत्थर को उखाड़ के फेंक दिया है । प्रार्थी ने अहरौला थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । वही जब इस संबंध में थाना इंचार्ज कुलदीप कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा की तहरीर प्राप्त हुई है अभी जांच करवा के कार्यवाही की जायेगी । इस संबंध में जब राजस्व निरीक्षक के के सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम लोगों के द्वारा ही सीमांकन करके पत्थर को गड़वाया गया था लेकिन विपक्षी के द्वारा उसको रात में उखाड़ के फेक दिया गया है विपक्षी से मेरी मुलाकात आज बुढ़नपुर तहसील में हुई है विपक्षी ने कहा कि मैं आज पत्थर को वहां पर गाड़ दूंगा राजस्व निरीक्षक ने बताया कि अगर वह आज पत्थर नहीं गाड़ता है तो उनके ऊपर कार्यवाही कराई जाएगी ।