आजमगढ़:खतौनी में उत्तराधिकार दर्ज कराना होगा आसान,निर्विवाद वरासत दर्ज कराने को तहसील मेहनगर में 31 जुलाई तक चलेगा अभियान:SDM संत रंजन
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:खातेदार किसान की मृत्यु के बाद खतौनी में उत्तराधिकारी के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए भटक रहे लोगों को सरकार बड़ी राहत दी है,तहसील मेंहनगर के सभी गांवों में निर्विवाद उत्तराधिकार (वरासत) को दर्ज कराने के लिए 31जूलाई तक अभियान चलेगा। उप जिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि वरासत दर्ज करने का विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत निर्विवाद वरासत प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया जाएगा,साथ ही राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में एक भी निर्विवादित वरासत दर्ज करने के प्रकरण के लंबित नहीं होने का प्रमाणपत्र भी देना होगा,उन्होंने कहा कि इस कार्य को सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुसार क्रियान्वित करें,इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक राजस्व/तहसील अधिकारियों की ओर से भ्रमण कर राजस्व गांवों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढ़ा जाएगा। लेखपाल की ओर से वरासत के लिए प्रार्थनापत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा भी जाएगा। जिसकी 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है,जिसमें वादकारियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से निर्विवाद वरासत किया जाएगा।