Azamgarh news:”पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ, इनका सम्मान हमारा कर्तव्य: यशवंत चौबे”
Azamgarh :"यशवंत चौबे द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित, दो दर्जन से अधिक पत्रकार हुए सम्मानित
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:ब्लॉक प्रमुख पद के भावी प्रत्यासी यशवंत चौबे के द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित, करनपुर इटौरा ग्राम निवासी यशवंत चौबे उर्फ रोहित चौबे ने करीब दो दर्जन पत्रकारों का सम्मान समारोह गोष्टी का कार्यक्रम का अयोजन अपने निवास स्थान करनपुर में किया था जहां पर अहरौला ब्लॉक के पत्रकार व माहुल के पत्रकार सहित बूढ़नपुर के पत्रकार भी शामिल हुए थे इस सम्मान समारोह में पत्रकारों को अंगवस्त्र पेन और डायरी देकर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशवंत कुमार चौबे ने बताया कि कोई घटना अगर होती है या कहीं पर कोई प्रोग्राम होता है तो उसमें सबको उम्मीद रहती है कि मेरा नाम कल के पेपर के पन्नों पर छप के आए लेकिन कभी कोई या नहीं सोचता है कि जो व्यक्ति दिन-रात एक करके पल-पल समाज में हो रही हलचलों को लोगों तक पहुंचाता है उसका भी कभी सम्मान कर लिया जाए । यशवंत कुमार चौबे ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि यह देश का चौथा स्तंभ है अगर यही नहीं रहेंगे तो समाज में घटनाओं की जानकारी लोगों तक कैसे पहुंचेगी उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं ब्लॉक प्रमुख पद का दावेदार हूं तो इसलिए ऐसा कर रहा हूं बल्कि पत्रकारों का सम्मान करना हर वर्ग वर हर लोगों का कर्तव्य भी होना चाहिए । इस सम्मान समारोह में दो दर्जन पत्रकारों के दीपक सिंह अलावा सुरेश चौबे, पंकज चौबे, चंद्रमोहन चौबे, सुनील चौबे, मोनू तिवारी, रवि चौबे ,सर्वेश चौबे, के साथ-साथ रामधारी धर्मराज संतोष व अन्य लोग मौजूद रहे