बिग ब्रेकिंग न्यूज़:हायरे अत्याचार सपा मे होगयी रार
नगीना लोक सभा सीट से सपा के दो कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर चंद्रशेखर रावड़ का थामा दामन तो सपा का सुना करगये आगन,बिजनौर जिला के नगीना लोक सभा सीट पर सपा को लगा बहुत बड़ा झटका,सपा के दो सिपाहियों नेही सपा को पटका,जब सपा के दोनों सिपाहियों ने चंद्रशेखर रावण के समर्थन का करदिया एलान तब नगीना मे सपा पार्टी होगई परिसान
रिपोर्ट -रोशन लाल आजमगढ़ / खुशनूद् हसन बिजनौर
लोक सभा सीट के टिकट को लेकर सपा मे रार मच गई है नगीना लोकसभा से सपा को बहुत बड़ा झटका लग गया है यहां के (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी) साहिल मेहरा व सरदार जगमीत सिंह चेहल (पूर्व प्रदेश सचिव युवा जनसभा) ने सपा से इस्तीफा देकर चन्दशेखर आजाद को समर्थन करने का एलान किया है जिससे बिजनौर् जिला मे सपा पार्टी में भूचाल आगया है।