कुशाल, सागर और कावेरी के ‘सीनियर सिटीजन क्लास’ एक्ट से दर्शक होंगे हंसी से लोटपोट

Kushal, Sagar and Kaveri's 'Senior Citizen Class' act will make the audience laugh

मुंबई, 29 मई : ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हसाएंगे’ में अपकमिंग एपिसोड ‘जोड़ी स्पेशल’ पेश किया जाएगा। इसमें कॉमेडियन कुशाल बद्रीके, सागर करंडे और कावेरी प्रियम ‘सीनियर सिटीजन क्लास’ एक्ट करते नजर आएंगे।

 

इस धमाकेदार एक्ट में कुशाल और सागर दो सीनियर सिटीजन की भूमिका निभा रहे हैं और स्कूल में दाखिला लेते हैं, जिससे टीचर कावेरी चिढ़ जाती है।

 

 

 

 

 

कुशाल अपने रोल निभाते हुए हंसी का माहौल बनाते हैं। वहीं, सागर का किरदार सबसे आसान सवालों के मजेदार जवाब देकर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। क्लास में खूब मस्ती होती है।

 

कावेरी स्कूल में डिसिप्लिन बनाए रखने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन कुशाल और सागर की अजीबोगरीब हरकतें उन्हें काफी परेशान कर देती हैं।

 

 

 

 

इस एक्ट के बारे में बात करते हुए कुशाल ने कहा, “हम अपने एक्ट में कुछ नयापन जोड़ने पर काफी फोकस कर रहे थे और यह काफी अच्छा रहा। सागर और प्रियम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था, जो काफी टैलेंटेड हैं और अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से एक्ट को और भी बेहतर बना देते हैं।”

 

 

 

 

 

‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हसाएंगे’ सोनी पर रात 9:30 बजे प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button