वक्फ पर ओवैसी के बयान पर भाजपा सांसदों का पलटवार, बिल को मुस्लिम समाज के लिए बताया हितकारी

[ad_1]

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन बिल पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर वक्फ बि‍ल पर गठ‍ित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने पलटवार किया। उन्होंने वक्फ बिल को मुस्लिम समाज के लिए हितकारी बताया।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, “जब सरकार कोई कानून बनाती है, तो उसको किसी आर्टिकल और संविधान के तहत बनाया जाता है। कुछ लोग देश में भ्रम फैला रहे हैं। ओवैसी ने बयान दिया है कि हम देश की एक भी मस्जिद नहीं देंगे, तो मस्जिद लेने वाला कौन है? मस्जिद का ठीक से रख-रखाव हो, वक्फ की प्रॉपर्टी का फायदा गरीब महिलाओं, पसमांदा और बच्चों को मिले, इसके लिए कानून लाया जा रहा है। लेकिन वो लोग देश में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जरूर उनका कोई एजेंडा है।

भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ओवैसी मुस्लिमों के हितचिंतक नहीं है। अगर वो हितचिंतक होते तो मुसलमानों को शिक्षा, रोजगार प्रदान करने और भूखमरी को दूर करने देने की बात करते। लेकिन ये सारी बातें पीएम मोदी कर रहे हैं। वो मुसलमानों को छात्रवृत्ति, रोजगार, शिक्षा, राशन, आयुष्मान कार्ड और गैस का कनेक्शन दे रहे हैं। लेकिन ओवैसी सिर्फ वक्तव्य दे रहे हैं। मेरे हिसाब से सभी को पता चल गया है कि असली लीडर कौन है।

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि ओवैसी चाहे जो कहें, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के रहते देशहित में जो काम होना चाह‍िए, उसको किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल किसी को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं, बल्कि देशहित के लिए है।

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, सभी चीजें खसरा-खतौनी में अंकित होती हैं। ऐसे में वक्फ संशोधन बिल किसी को डराने के लिए नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए है। कुछ लोगों द्वारा जमीन के दुरुपयोग को खत्‍म किया जाएगा और अब जमीन का सदुपयोग होगा। इसका उपयोग उन्हीं के हित कल्याण के लिए होगा।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button