नदवासराय रोड पर नाला निर्माण में अनियमितता उजागर करने पर ठेकेदार ने दी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, घोसी कोतवाली में दी गई तहरीर।

घोसी। मऊ। घोसी नगर पंचायत के नदवासराय रोड पर निर्माणाधीन नाले में गड़बड़ी की खबर प्रकाशित करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। आरोप है कि खबर सामने आने के बाद ठेकेदार आगबबूला हो कर कोतवाली एवं सीओ कार्यालय के पास ही पत्रकार को न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पीड़ित पत्रकार आफ़ताब अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को घोसी कोतवाली में एसपी की मौजूदगी में लिखित तहरीर देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पीड़ित पत्रकार आफताब ने बताया कि नदवासराय रोड पर नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है जिसमें घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और तकनीकी मानकों की अनदेखी को लेकर पत्रकार ने अपनी रिपोर्टिंग में तथ्य उजागर किए थे। खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित ठेकेदार ने पत्रकार को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।घटना को लेकर पत्रकारिता जगत में आक्रोश है। कई स्थानीय पत्रकार ने इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की धमकियां लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस संबंध में घोसी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर पत्रकार अरविंदराय, अशोक श्रीवास्तव, ऋषि राय, रूपेन्द्रभारती, आफताबआलम, अरुणकुमारमिश्रा, बन्ने खान, आदि पत्रकार साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button