आजमगढ़:जिले की 1014 ग्राम सभाओं में 10 जून से 25 जून तक किसान पाठशाला का होगा आयोजन,किसानों को खाद बीज के साथ उन्नत खेती के विषय में बताया जाएगा
Azamgarh: Kisan Pathshala will be held in 1014 Gram Sabhas of the district from June 10 to June 25. Farmers will be taught about advanced farming with fertilizer and seeds
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं तद्क्रम में जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के स्तर से निर्गत निर्देश के अनुपालन क्रम में जनपद आजमगढ़ की 1014 ग्राम सभाओं में दिनंाक 10 जून 2024 से 25 जून 2024 के मध्य ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला/गोष्ठी का आयोजन
अपरान्ह 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक कराये जाने के निर्देश परिपालन में दिनंाक 10 जून 2024 को 181 ग्राम सभाओं में प्राविधिक सहायक ग्रुप सी एवं ए0टी0एम0/बी0टी0एम0 के माध्यम से किसान पाठशालाओं के संचालन का कार्य प्रारम्भ किया गया। इन पाठशालाओं/गोष्ठियों में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश क्रम मेें कृषक बन्धुओं को मोटा अनाज (श्री अन्न),जैविक/प्राकृतिक खेती, एफ0पी0ओ0,पराली प्रबंधन,उर्वरकों का सन्तुलित प्रयोग एवं नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त किसानों की आय में गुणोत्तर वृद्वि हेतु उन्हें खेती के साथ पशुपालन,बागवानी,मत्स्य पालन,मौन पालन, अण्डा उत्पादन से भी जुडने का सुझाव दिया जायेगा। मौके पर कृषकों की जिज्ञासा का समाधान भी किया जायेगा।
उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक किसान पाठशाला में उसी ग्राम सभा के दो प्रगतिशील/पुरस्कृत कृषकों या सफल उद्यमियों का उद्बोधन कराते हुए अपने द्वारा अपनायी गयी विधियों को अन्य कृषकों के मध्य साझा कराया जायेगा जिससे अन्य कृषक भी अपनी खेती/व्यवसाय अच्छी प्रकार से कर उत्पादन बढ़ायंे जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।
उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ ने यह भी कहा कि जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित इन किसान पाठशालाओं में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करते हुए तकनीकी ज्ञान प्राप्त करें।