पालघर में आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, स्वच्छ पत्रकारिता और एकता पर दिया गया जोर
आइडियल पत्रकार संगठन की जिला इकाई की बैठक संपन्न, संगठनात्मक मजबूती पर दिया गया जोर
पालघर, महाराष्ट्र – आइडियल पत्रकार संगठन की पालघर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के जिला कार्यालय पर बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री विनोद यादव ने की, जबकि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में तथा केंद्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती जमुना चव्हाण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी पत्रकार साथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में संगठन की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और हमें निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वच्छ पत्रकारिता की मिसाल पेश करनी चाहिए।” उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने पीत पत्रकारिता से बचने और पत्रकारों के सम्मान एवं हितों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय रहने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जमुना चव्हाण ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय, सहयोग और भाईचारा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से आह्वान किया कि वे संगठन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाएं।
बैठक में जिला संयोजक श्री रघुनाथ गायकवाड़ ने भी केंद्रीय संयुक्त सचिव के विचारों से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को पत्रकारिता के मूल्यों का पालन करना चाहिए और संगठन को पालघर जिले में मजबूत बनाने की दिशा में एकजुट प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला संरक्षक श्री सुरेश जायसवाल, जिला सचिव श्री रोहित गिरी, जिला उपाध्यक्ष श्री सदानंद यादव, जिला महासचिव श्री राजकुमार यादव, मीडिया प्रभारी श्री रूपेश यादव, तथा जिला कोषाध्यक्ष श्री कैलाश लोखंडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन की कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया।
जिला संरक्षक श्री सुरेश जायसवाल ने कहा, “हम संगठन को जिले में सशक्त बनाने के लिए तन, मन और धन से पूरी निष्ठा के साथ समर्पित हैं।” उन्होंने सभी सदस्यों से मिलकर संगठन की गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुँचाने की अपील की।
बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष श्री विनोद यादव ने सभी उपस्थित पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की। बैठक के उपरांत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने मिलकर सुव्यवस्थित एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया, जिससे आपसी सौहार्द और एकता की भावना और भी मजबूत हुई।
—
📌 विशेष बिंदु:
संगठन को जिले में मजबूत करने पर विशेष जोर
निष्पक्ष और स्वच्छ पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल
वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रेरणादायक विचार
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन