आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय के दो छात्र स्वर्ण पदक से सम्मानित
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय /आजमगढ़ -कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ जोकि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित है, का 30 नवंबर को 25वां दीक्षांत समारोह कुमारगंज अयोध्या में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने एकेडेमिक् काउंसिल के सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सचिव कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण डॉ शोभन कुमार पटनायक रहे। इस अवसर पर 597 छात्रों को उपाधि एवं 26 छात्रो को स्वर्ण पदक महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किए गए जिसमें कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ के छात्र पंकज शर्मा को कुलपति स्वर्ण पदक एवं सौरभ त्रिपाठी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश रहे l इस अवसर पर उन्होंने कृषकों के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की जानकारी दी l राज्यपाल महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि के लिए सभी को शुभकामनाएं साथ ही इस ज्ञान का उपयोग कर आप अपने विश्वविद्यालय एवं माता पिता व परिवार का नाम रोशन करे I उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी सराहा I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा उनकी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम उनके माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है I महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने इन छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की एव उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इसी तरह आगे बढ़कर अपना, अपने महाविद्यालय का एव अपने परिवार का नाम रोशन करे। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार एवं डॉ संदीप कुमार पांडेय इस कार्यक्रम में शामिल हुए I इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी I