भिवंडी तीनबत्ती ईलाके के खुले नाले में बाईकहवार गिरा लोंगों ने बचाई जान
Bhiwandi Tinbatti area, Bhiwandi fell into an open drain and saved lives
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर आजीबो गरीब शहर है। खुला नाला , टूटे हुए चेंबर,चारोंतरफ कचरे का अंबार ,खंडहर सड़के, सड़कों पर उड़ती धूल, आदि समस्या होने के बाद भ्रष्टाचार चरम पर है। एक नजारा जरा देख लिजिये एक बाईक सवार खुले नाले में अपनी बाईक लेकर गिर जाता है। उसे नाले में गिरते देख कर वहां पर उपस्थित लोंगों ने दौड़कर आनन फानन में उसे और उसकी बाईक नाले से निकिल कर उसकी जान बचाई।
भिवंडी तीन बत्ती भीड़़ भाड़ं ईलाके के गुलजार कोल्ड्रींग के पास एक बाईक सवार का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह खुले नाले में गिर जाता है। उपस्थित लोंगों ने उसे और उसकी बाईक बाहर निकाल कर उहकी जान बचाई। मनपा के संबधित अधिकारियों की लापरवाही साफ साफ दिखाई दे लही थी। मनपा प्रशासक व आयुक्त अजय वैद्य अपने अधिकारियों व सफाई कर्चचारियों से रहभी नहीं पूछते की शहर की हालात कैसी है। यह हादसा किसकी लाफरवाही से हूआ है । जब की सैकडो़ की संख्या में सफाई कर्मी होने के बावजूद नाले की सफाई में लापरवाही क्यों बरती जा रही है? करोडो़ रुपये सफाई में खर्च करने के बावजूद शहर में कचरे का अंबार क्यों लगा हूआ है? करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च करने के बावजूद सड़के खंडहर क्यों बनी हुई है। आज जो हादसा हुआ उस हादसे मेंं बाईक चालक की जान भी जा सकती थी।