अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने किया सीसी रोड नाली स्लैब का निरीक्षण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल के आदेश के अनुसार चल रहे विकास कार्यों को लेकर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने और अभियंता व निर्माण लिपिक द्वारा, स्थानीय राजा से के मकान से मदन गुप्ता का हटा होते हुए मुस्तफा मियां के मकान तक जो कार्य राज वित्त आयोग से सीसी रोड नाली स्लैब निर्माण का कार्य हुआ है। उसका निरीक्षण नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने मौके पर जाकर के किया। मौके पर हो रहे विकास कार्य की जानकारी ली ।