जबलपुर:बीच सड़क दो घोड़ो की जमकर लड़ाई, लड़ते लड़ते ऑटो में घुसा घोड़ा, दो लोग घायल
Jabalpur news:Two horses fight fiercely in the middle of the road, while fighting a horse entered an auto, two people injured
जबलपुर:नागरथ चौक स्तिथ इनकम टैक्स आफिस के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर खड़े दो घोड़ो के बीच जमकर लड़ाई हो गईं।वही घोड़ो की बीच सड़क हो रही लड़ाई के चलते मौके पर भगदड़ की स्तिथि निर्मित हो गईं।जहा रसल चौक की तरफ से आ रहे ऑटो में लड़ते लड़ते एक घोड़ा ऑटो के अंदर घुस गया।जिसके चलते दो लोग घायल हो गए।वही मौके पर दोनो घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्प्ताल पहुचाया गया।जहा बताया जा रहा है की सड़क पर खड़े दो घोड़े अचानक आपस मे लड़ने लगे।वही लड़ते लड़ते एक घोड़ा सड़क पर काफी तेज दौड़ लगाने लगा।जहा एक शोरूम में तोड़फोड़ करने के बाद सामने से आ रही सवारी ऑटो में घोड़ा दौड़ लगाते हुए घुस गया।जिसमें बैठी सवारी और ऑटो चालक घायल हो गए।हालांकि घायलो को तत्काल इलाज के लिए राहगीरों ने अस्प्ताल पहुचाया है।वही सड़क पर खड़े घोड़े किसके है और कहा से आये थे।इसका पता फिलहाल नही लगा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट