आइडियल पत्रकार संघटना प्रदेश इकाई महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय पर हुई संपन्न,प्रदेश सचिव महाराष्ट्र कविता फूलपगार को किया गया सम्मानित

An important meeting of the state unit of Ideal Journalist Association Maharashtra was held at the state office, State Secretary Maharashtra Kavita Phulpagar was honored

कोपर खैराने/महाराष्ट्र। आइडियल पत्रकार संगठन महाराष्ट्र के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की बैठक प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव महाराष्ट्र कविता फूलपगार भी मौजूद रहीं। संस्था को आगे बढ़ाने, संस्था के नए पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को संस्था द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करने के लिए प्रोत्साहन एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। संगठन की प्रदेश महासचिव कविता फूल पगार को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए तथा संगठन के प्रति उनकी लगनशीलता एवं निष्ठा से कार्यों के प्रति समर्पण भावना की सराहना करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष संजय राय के अतिरिक्त महासचिव तारकेश्वर राय, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे (नवभारत), जिला सचिव नवी मुंबई नागेश सिंह सहित दर्जनों पत्रकार एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने प्रदेश महासचिव महाराष्ट्र कविता फूलपगार को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button