जौनपुर:विधायक व पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता पहुंचे मृतक के घर

रिपोर्ट-शमीम

जौनपुर । मंल्हनी विधायक लकी यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे मृतक उमेश सेठ घर बतादें ।
विगत दिनों अपराधियों द्वारा फतेहगंज बाजार में उमेश सेठ की हत्या कर दिया गया था। आज क्षेत्रीय विधायक लकी यादव अपने जिले के विधायक एवं नेताओं के साथ मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किया और हर संम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया वहीं सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि भाजपा सरकार मे अपराधी बेलगाम है। जहां इस घटना को देखा जाऐं तो भरें बजार मे ऐसी घटना हो जा रहें है ।और तो आम जगह क्या होगा आज परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी लिया तो पता चल रहा कि अभी भी इस घटना को अंजाम देने वाले सही अपराधी पकडे नहीं गयें है।वहीं उन्होंने कहा कि परिवार वालें प्रशासन से मांग कर रहा है। और कह रहा कि अगर अपराधी पकड़े गए और समान व नगदी बरामद हो गया है। वो बैग कहा है जिसमें जिसमें समान व नगदी के साथ हमारे तिजोरी की चाभी भी थी वह कहा है। न पुलिस बैग बता रही है। और न ही उसमें रखीं चाभी ऐसे सवालों का जबाब पुलिस प्रशासन को देना चाहिए नहीं तो यहीं प्रतीत हो रहा है ।कि जो खुलासा पुलिस ने किया है मृतक परिवार संतुष्ट नहीं हैं। हमारी प्रशासन मांग है। कि मृतक परिवार को बातों को गंभीरता से निस्तारण करें और सरकार से समाजवादी पार्टी की मांग है। कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोश से देने का काम करें। इस अवसर पर विधायक रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव,राजनाथ यादव,राजन यादव दीपचंद राम,राहुल त्रिपाठी,राजेंद्र यादव,राकेशअहीर,सोचनराम विश्कर्मा, प्रभाकर मौर्या,आर बी यादव,बच्चूलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button